छापा पड़ा तो मुंह छिपाती रहीं लड़कियां
चूनाभट्टी इलाके के K-2 बार में देर रात तक पार्टी चलने की सूचना जब पुलिस को मिली तो क्राइम ब्रांच के साथ पुलिस ने बार पर छापा मारा। पुलिस अंदर दाखिल हुई तो देखा कि अंदर मेला सा लगा हुआ था। कोरोना की गाइड लाइन्स की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही थीं। शराब और हुक्का परोसा जा रहा था जिनके नशे में युवक-युवतियां डीजे पर डांस कर रहे थे। पुलिस ने साउंड बंद कराया और कार्रवाई शुरु की तो पार्टी में नशे में धुत होकर नाच रहीं युवतियां मुंह छिपाने लगीं।
विवेक शिवहरे का है K-2 बार
K-2 बार विवेक शिवहरे का है और जब पुलिस कार्रवाई करने के लिए बार पर पहुंची तो बार मालिक विवेक शिवहरे और बार स्टाफ ने विरोध किया और हंगामा करने लगे। पुलिस ने अन्य थानों की पुलिस को सूचना दी और कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने बार संचालक और उसके मैनेजर के साथ ही 4 अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज किया है।
बदमाश जुबेर फरार, बार का लाइसेंस रद्द
बार में बदमाश जुबेर मौलाना की बर्थ-डे पार्टी चल रही थी लेकिन पुलिस की छापेमारी से पहले ही बदमाश वहां से फरार हो गया। पुलिस बदमाश जुबेर की तलाश कर रही है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना की गाइड लाइन का उल्लंघन करने और देर रात तक शराब परोसने को लेकर आबकारी विभाग ने बार का लाइसेंस रद्द कर दिया है और बार लाइसेंस के नियमों के खिलाफ जाकर तय समय से अधिक और एक्सपायरी डेट का सामान दिए जाने का मामला दर्ज किया है।